Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 28, 2025 5:08:21 AM

वीडियो देखें

14 महीने बाद सऊदी अरब से पहुंची बेटे की लाश देख बिलख पड़े घर के लोग, हजारों की भीड़ ने किया सुपुर्दे ख़ाक

14 महीने बाद सऊदी अरब से पहुंची बेटे की लाश देख बिलख पड़े घर के लोग, हजारों की भीड़ ने किया सुपुर्दे ख़ाक

बहराइच
जरवल कस्बा के मोहल्ला कटरा उत्तरी निवासी जलाल उद्दीन कुरैशी के 22 वर्षीय बेटे की लाश विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज जी की कोशिशों से 14 महीने बाद सऊदी अरब से कस्बे में पहुंची तो हजारों की भीड़ उसके घर जमा हो गई हर शख्स गमगीन था वहीं मां बाप भाइयों व दूसरे रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल था। लोगों के सामने 14 महीने पहले का वह मंजर आँखों के सामने घूमने लगा जब आमिर के कत्ल की इत्तिला उसके घर पहुंची थी। बताया जाता है कि जरवल कस्बा निवासी मो0 आमिर अपने मां बाप भाई बहनों के अरमानो को पूरा करने के लिये पैसा कमाने की गरज से सऊदी गया था और किसी शेख के यहां नोकरी पर था अभी वहां गये उसे सिर्फ चार माह ही हुवे थे कि वहां से यह अलमनाक खबर आई कि उसका कत्ल हो गया और मारने वाला कोई और नही उसका कोई सगा अज़ीज़ था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह खबर आते ही घर वालों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मरहूम बेटे को एक नज़र देखने और उसके आखिरी रसुमात जरवल में ही करने के लिये घर के लोगों ने विदेश मन्त्रालय से दरखुवास्त की थी। मरहूम मो0 आमिर की नमाज़ जनाज़ा बाद नमाज़ जुमा पश्चिम वाली मस्ज़िद में इमाम हाफ़िज सईद अहमद की इक्तिदा में अदा की गई जिसमे हजारों लोग मौजूद थे और जरवल वाके कब्रिस्तान में हुई तदफीन में अली असद रकीम मशकूर हुसैन कारी शकील अहमद अज़्ज़ि भाई कमाल अहमद शकील रायनी समेत हजारों लोग शामिल थे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *