गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की सुबह खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि सब इंस्पेक्ट विजय गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात थे.घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय थाना परिसर में स्थित अपने आवास पर थे. बुधवार की सुबह उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. थाने के अंदर गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया.घटना के समय एक पुलिस कांस्टेबल और उनका रूम पार्टनर उसी कमरे में सो रहा था. गोली चलने की आवाज सुनकर उसे घटना का पता चला. विजय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली चलायी थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी.घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने खून से सने सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालात में इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देख यशोदा अस्पताल को रेफर कर दिया. यशोदा अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर विजय की जान बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि अप्रैल 2018 में मथुरा में एक मुकदमे में फंसने की वजह से विजय कुमार डिप्रेशन में चल रहे थे. हालांकि मुकदमा कंनक्लूजन की तरफ था और उसमें इन्हें दोषी नही पाया गया था, लेकिन उसके चलते विजय डिप्रेशन में चले गए और तनावग्रस्त हो गए थे.उन्होंने आज थाना परिसर के अपने आवास पर खुद को गोली मारकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया. अब पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. आत्महत्या की असल वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.एसएसपी के अनुसार बीती शाम इंस्पेक्टर कविनगर प्रदीप त्रिपाठी से उन्होंने बातचीत की थी और काउंसलिंग की थी, लेकिन आज सुबह विजय ने सुसाइड कर लिया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






