यह तस्वीरें योगी सरकार की नाकामियों की तस्वीर बयां करती हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं की बीटीसी का पेपर लीक होने के कारण जिला प्रशासन और योगी से मिलने व ज्ञापन देने के लिए बीटीसी प्रशिक्षु छात्राएं गोरखपुर जिला मुख्यालय पहुंची थी प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, उद्देश्य केवल ज्ञापन देना था लेकिन पुलिस ने सरेआम छात्राओं के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया पुलिस की महिमामंडन बहुत लोग करते हैं योगी गवर्नमेंट भी करती है लेकिन यह तस्वीरें सरे राह सब बयां कर रही हैं
ज्ञात है कि योगी सरकार में हुई कोई भी भर्ती कोई भी परीक्षा,, अखिलेश सरकार से भी बदतर हुई पेपर 1 दिन पहले लीक हो जा रहा है और खुद खबर आ रही है कौशांबी जनपद जो कि शासन के एक उपमुख्यमंत्री का इलाका है वहां से लीक हुआ था जिसकी जांच संदिग्ध अवस्था में पड़ी है और छात्राओं के प्रदर्शन को दबाने की कोशिश की जा रही है आखिर कब तक योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाए गी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






