(रिपोर्ट :शादाब हुसैन )
बहराइच के मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में स्कूल के निर्माण में बच्चों से कराया जा रहा है बाल श्रम जो बहुत निंदनीय है यह तस्वीर साफ बयान कर रही हैं कि बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम कर रहे हैं शिक्षा माफिया खिलवाड़ और चंद्र पैसे बचाने के लिए बच्चों से करा जा रहे हैं बाल श्रम बच्चों से पढ़ाई के नाम पर खुलेआम कराई जा रही है हरवाही और शांत बैठे हैं आला अधिकारी अब देखना यह है कि बच्चों के भविष्य के साथ ऐसे ही खुलेआम खेलवार किया जाएगा या फिर आला अधिकारियों द्वारा लगाई जाएगी शिक्षा के मंदिर में रहने वाले मास्टर लगाम।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






