बहराइच 09 अक्टूबर। भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं व मदरसों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 है। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए आवेदन को संस्था व मदरसा स्तर से छात्र-छात्राओं की पात्रता का परीक्षण कर अपनी लाग-इन आईडी से अग्रसारित किया जाना है। उन्हांेने बताया कि अनेक संस्थाआंे में अभी बड़ी मात्राओं में आवेदन लम्बित पड़ें हैं। जबकि संस्था स्तर से परीक्षण कर अग्रसारित किये जाने तथा सत्यापित हार्डकापी विभाग में जमा करने के उपरान्त ही निर्धारित तिथि तक जनपद स्तर से अग्रसारित किया जाना है। उन्हांेने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि लागईन आईडी पर लम्बित समस्त पात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र ऑनलाइन नियमानुसार अग्रसारित करना सुनिश्चित करें तथा अग्रसारित आवेदन पत्रों की सत्यापित हाॅर्डकापी 13 अक्टूबर, 2018 तक प्रत्येक दशा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे परीक्षणोपरान्त अगले स्तर पर अग्रसारित किया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब कदापि न किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा योजनान्तर्गत वंचित न रहने पाये तथा कोई भी अपात्र छात्र-छात्रा किसी भी स्थिति में योजनान्तर्गत लाभान्वित न होने पाये। उन्हांेने बताया कि यदि निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आपका दायित्य निर्धारित करते कार्यवाही उचित कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्था/मदरसा की होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






