थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर से पीड़ित परिवार आज
थाना खैरी घाट तहसील नानपारा में आज सुबह एक तहरीर दी गई जिसका विषय था कि मेरी पुत्री की गुमशुदगी में प्राथमिकी दर्ज कराने के सम्बंध में। ये पूरा मामला नानपारा का है जहां पीड़ित की पुत्री का ब्याह हुआ था और जो पेशे से प्राथमिक स्कूल की सह अध्यापिका के पद पर कार्य भी करती हैं। पिता ने तहरीर में बताया है कि बीती 4 अक्टूबर को वो विधालय गई थी तो अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई फिर उसने अपने प्रधानध्यापक से डॉक्टर के पास जाने की बात कही और सुबह 11 बजे अपनी स्कूटी से बेहड़ा गांव में डॉक्टर को दिखाने गयी
उसके बाद उसने अपनी स्कूटी वही एक दुकान के पास लगा कर चाभी उनको दे दी और थोड़ी देर में आने की बात कही। पिता का कहना है कि शाम 4 बजे तक जब वो घर नही पहुंची तो उन्होंने उसकी जानकारी बेहड़ा गांव में हासिल की पर उनको उनकी पुत्री के बारे में कोई जानकारी नही मिली और ना ही ये पता चला कि आखिर स्कूटी रख के वो गई तो गई कहाँ?पीड़ित परिवार ने पूरी रात इसी आस में गुज़ार दी कि वो आ जायेगी पर सुबह तक ना वो आई और ना ही उसकी कोई खबर। अपनी पुत्री की गुमशुदगी से परेशान परिवार चाहता है कि पुलिस इस मामले में सक्रीयता दिखाते हुए जल्द से जल्द उसकी तलाश करे उनका कहना ये भी है कि एफआईआर तो दर्ज हो गई है पर उसकी कॉपी शाम तक मिलने की बात कही जा रही है इस कारण वो चिंता में हैं कि पुलिस की हीलाहवाली कहीं उनपर भारी ना पड़ जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






