(रिपोर्ट : शादाब हुसैन)
बहराइच। शहर के मो०सालारगंज निवासी बेवा शहनाज की नाबालिग पुत्री को पड़ोसी छोटू व राजेश भगा ले गए। इस घटना की एफ आई आर दिनांक 18-6-18 को थाना दरगाह शरीफ मे मु अ स 0152 धारा 363 व 366 के तहत दर्ज है। किन्तु पुलिस ने इस घटना को गम्भीरता से नही लिया। बल्कि बेवा मां को कई बार दौड़ाया और फिर इस मामले को नजर अंदाज कर दिया है। साढ़े तीन माह मे बहादुर पुलिस न तो लड़की खोज सकी है और न ही किसी मुल्जिम को पकड़ सकी है। बेवा मां का कहना है कि उसकी बेटी की जान खतरे मे हो सकती है। इस बारे मे पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शादाब हुसैन ने डीएम को घटना से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। मालूम हो कि इस सम्बन्ध मे हमे अवगत कराया गया है कि इस प्रकरण को जिलाधिकारी द्बारा सन्दर्भ सन्ख्या 20018018013115 के तहत पुलिस अधीक्षक बहराइच को अग्रसारित कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय और दोषियों को सजा तो बाद का विषय है। यह अपराधी रोजाना सराहनीय कार्य करने वाली हमारी पुलिस की पकड़ मे कब तक आते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






