Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 5:11:18 AM

वीडियो देखें

विभिन्न विद्यालयों में आज आयोजित होगा वाद विवाद प्रतियोगिता

विभिन्न विद्यालयों में आज आयोजित होगा वाद विवाद प्रतियोगिता

बहराइच 04 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत 05 अक्टूबर 2018 को राजकीय इण्टर कालेज भग्गड़ावा बाजार, एसआरबी इण्टर कालेज चिलवरिया, राहत इण्टर कालेज नानपारा, तिलक इण्टर कालेज मटेरा, डा. आरएमएलवीएचएस सरैया मेहराबाद, एसपीजी इण्टर कालेज लक्ष्मनपुर, शंकरपुर, आरएन सिंह इण्टर कालेज रामनगर खजुरी, जेपी गल्र्स इण्टर कालेज नानपारा, एसआरटीपी इण्टर कालेज धरसांवा, ज्ञान मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल हुजूरपुर तथा राम प्यारे इण्टर कालेज बाबागंज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा राम ललीत इण्टर कालेज सिसई हैदर, आरएपीबी रिसिया, पीटी विशाल शुक्ला इण्टर कालेज बौनवा बाजार, सीएचएलटीएसडीपी इण्टर कालेज मुसल्लमपुर, अब्दूर कादिर इण्टर कालेज अलियाबुलबुल, एसएम हायर सेकेण्डरी स्कूल ताजखुदाई, श्री जगत प्रेमा देवी इण्टर कालेज, मौलवी आयाज अहमद खां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौखारामाफी, राजकीय हाईस्कूल रामपुर धोबिया घाट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरियांवा पयागपुर, पीटी रामनरेश इण्टर कालेज इन्दौर पटसिया फखरपुर, रामलखन रामसंवारी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, सम्राट अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लेटरगंज बलहा, बीएससी इण्टर कालेज कटरा बहादुरगंज, राजकीय हाईस्कूल अहाता जरवल तथा राजकीय हाईस्कूल टेडवा शीस्टीपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 06 अक्टूबर को राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा, सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया, वैध भगवानदीन इण्टर कालेज नानपारा, जय जवान जय किसान इण्टर कालेज जरवल, श्री आरजे डा. राममनोहर लोहिया गल्र्स इण्टर कालेज गड़वा नौतला, दुर्गादेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल सुभाषनगर, एपीकेआईसी चिरैयाटांड, विन्देश्वरी एसआईसी राजी चैराहा, शान्ति शिक्षा निकेतन आईसीबीपी रिसिया, यूसरा हायर सेकेण्डरी सोनारी चैराहा, एआरसी इण्टर कालेज शान्ति नगर बाबागंज, राजकीय हाईस्कूल चाकूजोत, पं. आरएस पाण्डेय एसआईसी जमोग चर्दा तथा राजकीय हाईस्कूल भोपतपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कमल नयन इण्टर कालेज डिहवा रिसिया, आरबीएस आईसी केला गांव कौदहा तेजवापुर तथा श्री सूर्या लाल यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव धरसांवा, डा. राम मनोहर लोहिया स्मारक इण्टर कालेज इमिलियागंज, राजकीय हाईस्कूल इंटाहा शिवपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, माखनलाल वर्मा ललिता देवी उ.मा.वि. किशुनपुर मीठा शिवपुर, पं. अमीरका प्रसाद उ.मा.वि. लक्ष्मनपुर लहसोरवा, अनीता मौर्या उ.मा.वि. खादीय नैनीहा, श्रीमती वीएस ज्ञान मन्दिर समसातरहर चित्तौरा, राजकीय हाइस्कूल अटवा जरवल, मां सरस्वती उ.मा.वि. सरस्वतीनगर इन्दौर फखरपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *