बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च द्वारा संचालित सफल व मजबूत सामाजिक संस्था ब्रिज आफ होप चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट सेंटर महाराज द्वारा गांधी जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा के प्रति साफ सफाई करने हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई इसके अलावा कलर्स आफ होप प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट के नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा चित्रकला में अपनी प्रतिभा को दर्शाया डायसिस ऑफिसर द्वारा निर्देशित गांधी जयंती कलर आफ कंपटीशन जिसमें बच्चों को आवंटित पर बच्चों ने अपने गुण व कौशल को चित्र के माध्यम से चित्रित किया बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के बीकन विजय मर्सी की प्रार्थना की अगुवाई के साथ गांधीजी के जीवन वृतांत पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने बताया संस्था के रीजनल कोऑर्डिनेटर सेक्रेट्री अभिषेक सहाय के निर्देशन में अंतर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जन जागरूकता रैली व सामाजिक कार्य हेतु संस्था के अभिभावकों ने की घोषणा की इस कार्यक्रम में एसडब्ल्यू राजेश कुमार शिक्षक धर्म प्रकाश मिश्र निरंकार सिंह प्रवेंद्र कुमार सिंह चंद्रभान और नीलम साहू उपस्थित है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






