लखीमपुर-खीरी–जनपद ने खाकी खादी गठजोड़ सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गठजोड़ के चलते सरकारी आदेश महज मखौल बनकर रह गए हैं। इसी गठजोड़ के चलते क्षेत्र मे सफेद रेता का काला कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है। आजकल कोतवाल क्षेत्र मे दिन- रात जेसीबी से धरती का सीना छलनी करते खननमाफिओ को देखा जा सकता है। जिले में कानून का राज खत्म सा हो गया है अपराधियों और खननमाफिओ को राज कायम हो गया है पता नहीं क्यों प्रशासन सबकुछ जानने के बाद इन अवैध गोरखधन्धे पर लगाम लगा पाने मे अपने को अछम पा रहा है। डी एम खीरी से एम० आई व एस. डी. एम. से थाना प्रभारी तक को दर्जनों बार शिकायतें व सूचना दिये जाने के बाद भी इस अवैध कारोबार पर लगाम न लग पाना, प्रशासन की भ्रष्ट कार्यशैली की ओर इशारा करता है। बताते चले कि गुरुवार को भी शाम लगभग छ बजे से थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम लौकिहा के मजरा खानशाहपुरवा में जेसीबी दृारा अवैध बालू का खनन कार्य शुरू हुआ जिसकी जानकारी भास्कर टीम को मिली भास्कर टीम द्वारा जब इस काले कारोबार की जानकारी खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह को देने का प्रयास किया गया पहले तो कई कालों के बाद फोन नही उठाया जब नये नम्बर से काल की गई तो खनन अधिकारी ने फोन उठाया और कहा गाड़ी तैयार है खाना खा लिया है ड्राइवर आते ही मौके पर चल रहा हू कहकर फोन काट दिया और सीधे खननमाफिया पिंकी सक्सेना व अन्य लोगो को मौके से हट जाने की खबर दे दी,संवाददाता को इसकी भनक उस समय लग गई जब खनन अधिकारी हड़बड़ाहट मे संवाददाता के फोन खननमाफिया का नम्बर समझ कर काल कर बैठे और कहा पिंकी सक्सेना बोल रहे हैं संवाददाता के नाम बताते ही फोन काट दिया और आनन-फानन मे जाकर थाना फूलबेहड़ मे बैठ गये एक घन्टे तक बैठने के बाद खनन स्थल पर गये जहा पर ताजा खनन साफ दिखाई पड़ रहा था। इतना ही नहीं पाँच ट्रैक्टर ट्रॉली बालू भरे सड़क के किनारे चौकीदार कामता प्रसाद के दरवाजे पर खड़े थे वो भी खनन अधिकारी को शायद दिखाई नही दिये कुल मिलाकर अपने चहेते खनन माफियाओ को संजीवनी देने की नियत से कोरम पूरा करके साहब चलते बने। वही खादीदारी माननीय अपनी ही सरकार की किरकिरी करने मे लगे हैं। *इस सम्बन्ध में साहब बताइन*
मै मामले को स्वय देखूगा लगता है कि मुझे स्वयं जाना पड़ेगा
*अरूण कुमार –एस. डी. एम. सदर*
. मैं खनन नही पकड़ता मुझसे खनन से कोई मतलब नहीं मै तो क्राइम देखूगाँ जी चाहे जहाँ मेरी शिकायत करें जहा भी रहूँगा वहा इंस्पेक्टर ही रहूँगा पैसा हर कोई पैदा करता है — *विधा दिवाकर* (प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ खीरी)
. पत्रकारों दृारा दी गई जानकारी से बैखलाये खनन अधिकारी आखिरकार बरस ही पड़े और कहा न तो सरकार से डीजल मिलता है और न ही गाड़ी और मै आपसे पैसा खर्च कर कहा तक दौड़े मै खाना बनाऊ,खाऊ या फिर रात रात खनन देखता फिरू— *खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह*
हम लोगो के खेतो की मेढ़ से सटाकर 10 फिट गहराई तक खनन कर गड्ढा बना दिया गया है जिससे मेढ़े ध्वस्त हो रही है और कभी भी कोई टैक्टर जमीन धसने से फंसकर पलट सकता है या इन गड्ढो मे पानी भरने से खेतों पर आने वाले हमारे बच्चे डूब सकते हैं। इसका आखिर जिम्मेदार कौन होगा हम लोग खननमाफिया व खनन अधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायेगे खननमाफिया हेतराम साफ साफ कहता है कि हम खनन अधिकारी व पुलिस सहित ऊपर तक पैसा जाता है। आप कुछ नही कर पायेगे– *कामता प्रसाद*- किसान खानशाहपुरवा,चौकीदार ग्राम व पोस्ट लौकिहा-खीरी
*अर्चना पान्डे- खनन मंत्री*– 0522236573
*प्रमुख सचिव अरविंद कुमार*–9454405001
*जिलाधिकारी खीरी*– 9454417558
*एस. डी. एम*– 9454416567
*खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह*–9784945850
*थाना प्रभारी फूलबेहड़*–9454403793
*क्षेत्रिय लेखपाल*– 9140424398
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






