बहराइच 28 सितम्बर। जनपद में संक्रामक रोगों के प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की 25 तथा जिला स्तर की 02 मोबाईल मेडिकल टीमों द्वारा भ्रमण कर 801 बुखार रोगियों को खोजा गया व उपचार किया गया। साथ ही 239 रक्त पट्टिकाएं बनाई गयी। इसके अलावा आरडीटी (रैपिड डायग्नोस्टिक किट) के माध्यम से 579 व्यक्तियों की मलेरिया की जांच की गयी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय ने बताया कि हुजूरपुर के इमलिया, पुरानी बाजार चिलवरिया, बलहा के गुलपुरवा व दर्जिनपुरवा, नवाबगंज के सुजौली, मझगांव व मनकपुर तथा मोतीपुर के रायबोझा व भगाडीहा में लार्वीसाइडल स्प्रे कराया गया। इसके अलावा चित्तौरा के नगरौर, विशेश्वरगंज के पूरे शिवसहाय, जरवल के अठ्ठैसा, तेजवापुर के रामगांव, शिवपुर के कोटवा, बलहा के नेवादा नान्हूजोत, रजुवापुर, महुआरी व भटेहटा, नगर क्षेत्र मंे डीएम आवास, नगर पालिका से घंटाघर, पुलिस लाइन, एसपी आवास, अग्रसेन चैराहा व अस्पताल में फाॅगिंग कराया गया। उन्हांेने बताया कि सभी अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन क्षेत्रों में बुखार के अधिक मरीज ओपीडी में आये अथवा आशा, ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से प्राप्त सूचना वाले क्षेत्रों में ब्लाक स्तरीय टीम भ्रमण कर रक्त पट्टिा बनाये। साथ ही क्लोरीनेशन आदि के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता न बरती जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






