बहराइच 28 सितम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी बृजेश कमार ने बताया कि कक्षा 09-10 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित है। इसी प्रकार कक्षा 11-12 एवं इससे उपर की कक्षाआंे में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने की अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 निर्धारित है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं सहित संस्थाध्यक्षों से आग्रह किया है कि समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्रत्येक दशा में जमा कराना सुनिश्चित करायंे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






