बहराइच 27 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर एवं विधान सभा स्तर पर कमेटी गठित की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने तथा मतदान प्रक्रिया में शामिल कराये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनेां का डिस्ट्रिक्ट आईकान का चयन किया जाना है। इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली स्वयं सेवी संगठनों से अपेक्षा की है कि निर्धारित प्रपत्र पर दिव्यांगजनों में सक्रिय दिव्यांग महिलाओं, दिव्यांग पुरूषों एवं वरिष्ठ दिव्यांग नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराकर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय बहराइच में जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे सुयोग्य डिस्ट्रिक्ट आईकान का चयन किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






