बहराइच 27 सितम्बर। किसानों को फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने, फसल अवशेष के इन-सीटू प्रबन्धन से भूमि से उर्वरा शक्ति में वृद्धि एवं अन्य लाभों से अवगत कराने तथा फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर 01 अक्टूबर 2018 को विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 01 अक्टूबर को किया जायेगा तथा उसी दिन उसका मूल्यांकन कर 02 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को क्रमशः रू. 10000=00, रू. 7500=00 व 5000=00 का पुरस्कार कृषि विभाग द्वारा दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन उप जिलाधिकारी सदर, नानपारा, कैसरगंज व पयागपुर के नेतृत्व में किया जायेगा। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कृषि विभाग द्वारा सहयोग दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील मिहींपुरवा के विद्यार्थियों को तहसील नानपारा एवं तहसील महसी के विद्यार्थियों को तहसील कैसरगंज में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जायेगा। उन्हांेने उप जिलाधिकारी सदर, नानपारा, कैसरगंज व पयागपुर को निर्देश दिया है कि पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए उसी दिन मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का पूर्ण विवरण उनकी पेंटिंग सहित उप कृषि निदेशक को 01 अक्टूबर की सायं 05ः00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






