Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 19, 2025 12:59:59 AM

वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री ने किया जनपद में आयुष्मान भारत का शुभारम्भ

प्रभारी मंत्री ने किया जनपद में आयुष्मान भारत का शुभारम्भ

बहराइच 23 सितम्बर। 72वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने की घोषणा लाल किले की प्राचीर से किया गया था। आज इस योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा रांची, झारखण्ड से तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज से किया जा रहा है। योजनान्तर्गत 6 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के क्रम में जनपद बहराइच में अभिनन्दन बैंकवेट हाल (सरिया मिल) में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा 05 लाभार्थी जगरानी, मंजू, पार्वती, सुनीता व मुन्ना लाल को अपने हाथों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डेन ई-कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा लगभग 41 लाभार्थियों को भी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विधायक व अन्य लोगों द्वारा गोल्डेन ई-कार्ड का वितरण किया गया। शुभारम्भ अवसर पर मा. मंत्री श्री मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सभा राज, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सांसद बहराइच सुश्री साबित्री बाई फुले के प्रतिनिधि हरिशचन्द्र वर्मा, निशंक त्रिपाठी, परशुराम कुशवाहा, रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी, पुरूषोत्तम जायसवाल, जितेन्द्र सिंह ‘जीतू’, प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, संचित सिंह सहित अन्य अधिकारी, गणमान्यजन, लाभार्थी व अन्य लोगों द्वारा रांची, झारखण्ड से मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री मौर्य ने कहा कि योजनांतर्गत उत्तर प्रदेश में 1.18 करोड़ परिवारों को सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर शामिल किया गया है, जिससे 6 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि सरकार प्रतिवर्ष प्रति परिवार को 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करेगी, पूरे देश के 10.74 करोड़ गरीब एवं जरूरत मंद परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्हांेने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक महत्वाकांक्षी चिकित्सा योजना है। जिसका लाभ देश के हर गरीब लागों को प्राप्त होगा। उन्हांेने कहा कि जनपद के 237143 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें जनपद के विकास खण्ड बलहा के 23215, चित्तौरा के 19211, हुजूरपुर के 10037, जरवल के 11479, कैसरगंज के 10453, महसी के 15308, मिहींपुरवा के 27041, नवाबगंज के 14460, पयागपुर के 11770, फखरपुर के 17318, रिसिया के 13659, शिवपुर के 21185, तेजवापुर के 14079 व विशेश्वरगंज के 10339 कुल 219554 तथा न.पा.प. बहराइच के 11773 व नानपारा के 3234 एवं नगर पंचायत जरवल के 1444 व रिसिया के 1138 कुल 17589 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि योजनान्तर्गत गरीब परिवारों को रू. 05 लाख प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों, असहाय, किसानों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हंै। उन्होंने कहा कि गरीबांे के उत्थान के लिए सभी गरीब परिवारों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी को गैस कनेक्शन हेतु उज्जवला योजना, हर घर बिजली हेतु सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाएं लागू की गयी हंै जिसका लाभ सीधे गरीबांे तक पहुंच रहा है। बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा जो स्वस्थ भारत का सपना देखा गया था वह साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठायें। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि समस्त सूचीबद्ध परिवार जिन्हें एसईसीसी डाटा 2011 के आधार पर शामिल किया गया है, जिसका सत्यापन किसी भी निजी एवं सरकारी चिकित्सालय एवं जन सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ-साथ राशनकार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवारों के सदस्यों की संख्या एवं आयु का कोई बंधन नहीं है। बालिकाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी। किसी भी सूचीबद्ध निजी एवं सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना में 1350 प्रकार के मेडिकल पैकेजों की सुविधा है जिसमें सर्जरी, डे केयर, दवाइयों का खर्च, जांच का खर्च आदि शामिल होगा। उन्होंने बताया कि समस्त पुरानी एवं नई गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर हृदय रोग आदि बीमारियों का इलाज संभव होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एमईआरए डाॅट पीएमजेएवाई डाॅट जीओवी डाॅट इन पर लागिन कर अपने नाम एवं पात्रता की जांच कर सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में 07 सरकारी चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत का शुभारम्भ किया जा रहा है। साथ ही 02 अन्य हास्पिटलों में भी आयुष्मान भारत की सेवा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि 02 प्राइवेट हास्पिटलों से भी आयुष्मान भारत सेवा हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें जल्द ही यह योजना लागू करायी जायेगी। जिससे पूरे जनपद के लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही चिकित्सालय में 01 आयुष्मान मित्र की तैनाती की जायेगी जो रोगियों का सहयोग करेगा। जनपद में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुख्ता मानीटरिंग की व्यवस्था की गयी है। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर सबके लिए यह योजना लागू की गयी है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगांे का नाम योजनान्तर्गत सम्मिलित नहीं किया गया है उन्हंे जल्द ही योजना में सम्मिलित कर लाभ दिया जाएगा। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो घोषणा आयुष्मान भारत का किया गया था आज उस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह एक ऐसी स्वास्थ्य योजना है जो पूरे भारतवर्ष में लागू हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा योजना का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से लोगों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। नगर हो या ग्रामीण हर क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिससे गरीब लोगों के धन की बचत होगी और उनका आर्थिक उत्थान होगा। इससे पूर्व मा. मंत्री श्री मौर्य ने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा लगाये गये पण्डालों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान 02 आशाओं द्वारा स्वागत गीत तथा अल्लन बहराइची द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम एनएचएम डा. आरबी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीआरओ राजेन्द्र प्रसाद यादव, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सीएमएस पुरूष डा. डीके सिंह, महिला डा. मधु गैरोला, डीपीआरओ केबी वर्मा, बीएसए एसके तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में सीएमओ द्वारा धन्यबाद ज्ञापित किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *