भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सांसद साक्षी महराज ने कहा है कि 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि संतो और धर्मगुरुओं की बैठक के बाद धर्मादेश के हिसाब से राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि 2 और तीन नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में संतों की महापंचायत होगी. 5 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद की बैठक में राम मंदिर निर्माण की घोषणा हो सकती है.बीजेपी सांसद ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा, ”विपक्ष बिल्कुल बौखला गया है. अगर राम मंदिर के शगूफे को अमित शाह या नरेंद्र मोदी जी लेकर आते तो कहा जाता कि ये मुद्दा बीजेपी लेकर आया है. लेकिन ये मुद्दा देश के सभी हिंदुओ का है. बीजेपी मंदिर नहीं बनाएगी तो हम मंदिर बनाने में सक्षम हैं.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






