बहरइाच 22 सितम्बर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के इलाज में हो रही लापरवाही के सम्बन्ध में श्रीमती जायसवाल ने सीएमओ व सीएमएस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि जांच कराते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाय। उन्होंने तत्काल सीएमएस ओपी पाण्डेय का ट्रान्सफर किये जाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। उन्हांेने ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि अस्पताल में मौजूद रहकर अस्पताल में भर्ती बच्चों का तत्परता से इलाज करें। इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती जायसवाल ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। सीआईसीयू के निरीक्षण के दौरान आक्सीजन आपरेटर विश्वनाथ मौर्या द्वारा श्रीमती जासवाल को अवगत कराया कि उन्हें पिछले 11 माह से वेतन नहीं मिला है। इस सम्बन्ध मंे श्रीमती जायसवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि 07 दिवस के अन्दर सम्बन्धित को भुगतान किया जाय और भुगतान के उपरान्त हमें सूचित भी करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी कर्मचारी का वेतन न रोका जाय। इस अवसर पर सीएमओ डा. एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय, बीएसए एसके तिवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






