नवाबगंज बहराइच – स्थानीय थाना अंतर्गत राकेश कुमार पुत्र कृपा राम निवासी तेजा फाटा मौजा पीरु नसीरुद्दीन थाना नवाबगंज के चाचा राम कुमार पुत्र आसाराम पता उपरोक्त अपनी होटल की दुकान बेलवाभारी डगरा पर दुकान दारी कर रहा थे दिनांक 18,09,2018 को सुबह करीब 8:00 बजे होटल की दुकान पर अकरम पुत्र इस्लाम अली निवासी नौबस्ता होटल पर चाय नाश्ता करने पहुँचा इसके बाद बिना पैसे दिए जाने लगा इस पर दुकानदार रामकुमार ने उससे पैसा मांगा तो वह दुकानदार से हाथापाई करने लगा और अपने गांव नौबस्ता से लड्डन पुत्र अच्छन अंकल पुत्र भीखू अकरम पुत्र इस्लाम अली पप्पू पुत्र मुस्तकीम मुन्नू पुत्र सय्यद कुर्बान पुत्र सहायक मैनुद्दीन पुत्र अजीज इस्लाम पुत्र जब्बार अज्ञात सहित 9 लोग को बुलाकर होटल की दुकान पर तोड़फोड़ की और दुकानदार को जातिसूचक गाली देने लगा दुकानदार का सामान तोड़फोड़ कर रख दिया और चाचा रामकुमार पुत्र आशाराम को बेरहमी से मारने पीटने लगे जिससे रामकुमार को काफी चोट आई जिससे रामकुमार बेहोश हो गए तथा सभी विपक्षीगण जान माल की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए रामकुमार को चिकित्सालय प्राथमिक के लिए ले जाया गया है इस सूचना को स्थानीय थाने मुकदमा अपराध संख्या 143 बटा 18 धारा 147 148 323 504 506 308 427 आईपीसी. 3(1)( द) 3(1)(ध) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस इसकी कार्रवाई में लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






