बलरामपुर। । स्पिक मैके बलरामपुर के तत्वावधान में सोमवार को एम एल के महाविद्यालय के छात्रों ने दो स्कूलों में सिनेमा क्लासिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आर्ट मूवी पिक्चरों से परिचित कराया गया। जानकारी के अनुसार स्पिक मैके बलरामपुर की संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला के निर्देशन में महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में स्पिक मैके के वालिएंटीएर शिवम चौहान,आर्यन त्रिपाठी व शिवम सिंह ने ज्ञान शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनवरिया तथा सरदार पब्लिक स्कूल सुहागिनपुरवा में द ग्रेट साल्ट मार्च, द मेकिंग ऑफ़ महात्मा व चार्ली चैप्लिन की फिल्मों को दिखाया। डॉ चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें विलुप्त हो रही अपनी संस्कृति के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। ज्ञान शिक्षा के प्रधानाचर्य राधिका श्रीवास्तव व सरदार पब्लिक के शिव कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से इनको संरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






