बहराइच 15 सितम्बर। दसवीं मोहर्रम को निकलने वाले ताजिए के जुलूस को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार दसवीं मोहर्रम को दुलदुल हाउस, नाज़िरपुरा से घण्टाघर सैय्यदबाड़ा, चांदपुरा चैराहा व कर्बला तक सहायक निबन्धक सहा.समि. नवीन चन्द शुक्ल मो.न. 9415566046, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ मो.न. 9411947376 व लो.नि.वि.(नि.ख.-1) अव.अभि. कमलेश कुमार मो.न. 8545090968 को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। जबकि बड़ीहाट से गुरूद्वारा, रोडवेज़, त्रिमुहानी रोड होते हुए कर्बला तक जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट मो.न. 9235209424, लो.नि.वि.(नि.ख.-1) अव.अभि. बाले राम मो.न. 9005264876 व नीरज वर्मा मो.न. 9451180686, छावनी से दरगाह व कर्बला तक श्रम प्रवर्तन अधिकारी विश्व देव भारती मो.न. 9721156617, लो.नि.वि.(नि.ख.-1) अव.अभि. मो. नईम मो.न. 9305770205 व लो.नि.वि. (प्रा.ख.) अवर अभि. आशीष कुमार सिंह मो.न. 9650317497 तथा छावनी से धनकुट्टीपुरा, छोटी तकिया, चित्रशाला, घण्टाघर, काज़ीपुरा व चाॅदपुरा से दरगाह व कर्बला तक अभिहित अधिकारी खाद्य एवं सुरक्षा विभाग कौशलेन्द्र शर्मा मो.न. 9450945315, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार मो.न. 9336612860 व लो.नि.वि.(नि.ख.-1) अव.अभि. श्याम सुन्दर शुक्ला मो.न. 94157716445 को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्टेªट ने नगर मजिस्टेªट को नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए ओवर आल प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी नामित किया है जो कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होगंे तथा समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील के क्षेत्रान्तर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके साथ-साथ सभी उप जिला मजिस्टेªट अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्र एवं स्थानों पर अपने अधीनस्थ तहसीलदार व तहसीलदार (न्यायिक) व नायब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक की मजिस्टेªट के रूप में तैनाती करेंगे। तैनात मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी जुलूसों के सकुशल संचालन की सूचना कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 05252-230132, टोल फ्री नम्बर 1077 एवं अपर जिला मजिस्टेªट 9454417606 व अपर पुलिस अधीक्षक नगर 9454401031 तथा जिला मजिस्टेªट मो.न. 9454417535 व पुलिस अधीक्षक 9454400259 को दूरभाष या वायरलेस के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






