बहराइच-जरवल सामु0स्वा0 केन्द्र मुस्तफाबाद मे हुआ शपथ ग्रहण सीएचसी के अधीक्षक डॉ निखिल सिंह के तत्वधान में कराया गया। सफाई अभियान को लेकर शपथ ग्रहण हुआ जिसमें मौजूद अधिकारी कर्मचारीयो मे डॉ सुनील सिंह, डॉ आशीष कुमार मिश्रा, डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ पीताम्बर लाल मौर्या, डॉ सोनकर एवं राम प्रगट यादव फार्म0 इमरान अहमद, फार्म0 रहमान अहमद, फार्म0 रूमान अहमद, संजय कंवाज़िया, संजय श्रीवास्तव,सहित सभी ने शपथ लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






