बहराइच 14 सितम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा
का 15 से 17 सितम्बर 2018 तक जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 15 सितम्बर को अपरान्ह 03ः00 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर,
गिलौला श्रावस्ती में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर
अपरान्ह 05ः45 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम ढफरापुर में आयोजित गणेश
पूजा समारोह में सम्मिलित होंगे। श्री वर्मा साॅय 06ः30 बजे लोक निर्माण
विभाग के निरीक्षण भवन कोनारी पहुॅचेंगे तत्पश्चात साॅय 07ः00 बजे जरवल
कस्बा में आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रा़ित्र 08ः20
बजे निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच आकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा दिनांक 16 सितम्बर 2018 को अपरान्ह 12ः30 बजे कोल्ड स्टोरेज
कैसरगंज में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई जी की मासिक
श्राद्ध एवं काव्यांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तत्पश्चात श्री
वर्मा अपरान्ह 03ः40 बजे ग्राम झल्ला (गोड़ियन पुरवा) में श्याम लाल निषाद
के आवास पर जायेंगे तत्पश्चात साॅय 05ः00 बजे निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच
आकर रात्रि विश्राम करेंगे। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 17 सितम्बर 2018
को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कैसरगंज स्थित हुकुम सिंह चिकित्सालय में मा.प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित
होंगे तत्पश्चात अपरान्ह 12ः10 बजे फखरपुर ब्लाक परिसर में आयोजित
कार्यक्रम में श्री वर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को
प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 01ः30
बजे जरवल रोड स्थित विकास सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक
होकर अपरान्ह 01ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी
प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






