बहराइच 12 सितम्बर। जनपद में स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में
स्वस्थ शिशु, स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ किशोर/किशोरी, स्वस्थ गर्भवती महिला,
किशोरी मित्र विद्यालय, स्वच्छ कार्यालय, पोषण प्रेरक व पोषण चैम्पियन
हेतु जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सम्बन्धित विभागों (स्वास्थ्य,
आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, पंचायतीराज) का दायित्व निर्धारित करते हुए
सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्धारित मूल्यांकन
मानकों/सौंपी गयी चुनौतियों को पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों की
ग्राम/ब्लाक/जनपद स्तर पर 22 सितम्बर 2018 तक चयन कर लिया जाय। उन्हांेने
बताया कि जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी/मूल्यांकन पैनल के सम्मुख कलेक्टेªट
सभागार में 25 सितम्बर 2018 को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष व
महिला), जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज
अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को
निर्देश दिया कि सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए 25 सितम्बर को
सम्बन्धित नामित सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में
प्रतिभागियों को निर्धारित स्थल पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे तक उपस्थिति
सुनिश्चित कराने के साथ-साथ प्रतियोगिता के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार
प्रसार कराकर गुणवत्तापरक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वस्थ शिशु अन्तर्गत 0 से 12 माह
की उम्र के शिशु अर्ह होंगे जिनका संस्थागत प्रसव, जन्म के एक घण्टे के
अन्दर स्तनपान, छः माह की उम्र तक केवल स्तनपान, छः माह की आयु पूर्ण
होने के उपरान्त अनुपूरक आहार का आरम्भ करना, आयु के अनुसार सम्पूर्ण
टीकाकरण, एमसीपी कार्ड, अद्यतन पूर्ण, आयु के अनुसार वजन व लम्बाई शिशु
का लाल श्रेणी से हरी श्रेणी में आने के तथा स्वस्थ बच्चा अन्तर्गत 01 से
06 वर्ष की आयु के बच्चे अर्ह होंगे जिनका पूर्ण टीकाकरण, एमसीपी कार्ड
अद्यतन पूर्ण, उम्र के अनुसार वजन व लम्बाई, आयु के अनुसार पर्याप्त आहार
की उपलब्धता, आईएफए का उपभोग, बच्चे का लाल श्रेणी से हरी श्रेणी में आने
के मानक का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस नोडल
विभाग व सीएमओ/सीएमएस (पुरूष) सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा स्वस्थ किशोर/किशोरी अन्तर्गत 11 से 19 आयु वर्ग के
लड़के-लड़कियां अर्ह होंगे जिनका टीटी का टीकाकरण, आईएफए का साप्ताहिक
उपभोग, बीएमआई, स्कूल परफार्मेन्स के मानक का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस नोडल विभाग व सीएमओ/सीएमएस (महिला) सहायक
नोडल अधिकारी होंगे। स्वस्थ गर्भवती महिला अन्तर्गत समस्त गर्भवती
महिलाएं अर्ह होंगी। गर्भवती महिला को टीटी का टीकाकरण, गर्भकाल के
अनुसार प्रसवपूर्व जांच, गर्भवती महिला एनीमिक न हो, नियमित रूप से आयरन
व कैल्शियम की गोलियांे का सेवन, रक्तचाप सामान्य हो, वजन में प्रत्येक
तीन माह पर 03 से 04 किग्रा की वृद्धि के मानक का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग व सीएमओ/सीएमएस (महिला) सहायक नोडल
अधिकारी होंगे। किशोरी मित्र विद्यालय अन्तर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्ह
होंगे। किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य पोषण शिक्षा, किशोरियों के लिए
शौचालय, माह मंे आयरन की चार गोलियों का वितरण एवं उपभोग, पढ़ाई मंे
प्रदर्शन के मानक का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके बेसिक शिक्षा नोडल
विभाग व बीएसए सहायक नोडल अधिकारी होंगे। स्वच्छ कार्यालय अन्तर्गत समस्त
कार्यालयाध्यक्ष होंगे जिनके अन्तर्गत स्वच्छता, शौचालय (महिला/पुरूष) के
मानक का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके पंचायतीराज विभाग नोडल विभाग व
डीपीआरओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे। पोषण प्रेरक अन्तर्गत
सरकारी/स्वेच्छाग्राही अर्ह होंगे। जिसके अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य
पोषण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में प्रयास के मानक का मूल्यांकन किया
जायेगा। जिसके स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास आईसीडीएस एवं पंचायती राज नोडल
विभाग व सीएमओ/डीडीओ/डीपीआरओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे तथा पोषण चैम्पियन
अन्तर्गत गाॅव गोद लेने वाले समस्त नोडल अधिकारी अर्ह होगे। जिसके
अन्तर्गत गोद लिए हुए गांवों में अभिनव प्रयास एवं योगदान के मानक का
मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके आईसीडीएस नोडल विभाग व डीपीओ सहायक नोडल
अधिकारी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






