बहराइच 11 सितम्बर। अधि.अभि. प्रा.ख. लोनिवि ने बताया कि शहर के शहरी
सीमान्तर्गत पुलिस लाइन से जेल रोड, पानी टंकी मार्ग के किनारे रह रहे
कुछ निवासियों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/अवैध निर्माण किया गया है,
जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हींकरण किया जा चुका है। उन्होंने
बताया कि यदि चिन्हींकरण सीमा के अन्तर्गत सम्बन्धित जो भी वैध अभिलेख
(बैनामा/जिलाधिकारी की अनुमति/लोनिवि की अनुमति) उपलब्ध हैं, उन्हें
प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखना चाहते हों तो 04 दिन के अन्दर कार्यालय
प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बहराइच के नामित कर्मचारी राजेन्द्र
सिंह, अमीन मो.नं. 9452770916 अथवा शशिकान्त, सहायक अभियन्ता मो.न.9935901881 के पास प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्यथा चिन्हींकरण को सही मानते
हुए नियमानुसार अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अतिशीघ्र की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






