संसू,गजाधरपुर बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे पर स्थित
इलाहबाद बैंक साखा नन्दवल में ग्रहको की दुष्वारिया कम होने का नाम नही ले रही आए दिन नव नियुक्त बैंक मैनेजर कर रहे ग्रहको से अभद्रतापूर्ण व्यहार जिससे परेशान होकर ग्रामीण अनिल कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी बसंता ने बताया हमारे पासबुक पर चढ़ी गलत एंट्री की शिकायत कल शुक्रवार करने बैंक गए थे जिसपर बैंक मैनेजर राहुल वर्मा आग बबूला हो गए और मुझ से गाली गलौज पर उतारू हो गए जिसकी रिकन्डिंग बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई है मुझे धक्के मार कर बाहर भगा दिया और देख लेने की बात कही जिसकी शिकायत थाने पर भी की गई है ऐसे ही चन्दन कुमार,विनय कुमार राहुल आदि इनके अभद्रताओ के चलते खाते तक अलग खुलवाने के प्लान कर चुके है इस मौके पर थाना एसओ कपिलदेव चौधरी से बात की गई तो बताया शिकायत मिली है जांच की जायेगी। बहराइच बैंक अधिकारी एलडियम से जब इस प्रकरण में पूछा गया तो बताया ग्रहको से अभद्रता करना ठीक नही है इनके कार्यकारणी की जांच की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






