बहराइच 04 सितम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक
माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान
दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के प्रथम मंगलवार को तहसील सदर बहराइच में
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस
अधीक्षक सभा राज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर
ज़ुबेर बेग व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप चन्द्र ने आये हुए फरियादियों की
समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पशुपालन, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण,
महिला कल्याण एवं बाल विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण,
इलाहाबाद बैंक, राजस्व विभाग तथा बीमा कम्पनी द्वारा कैम्प आयोजित कर
लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये
गये। विभागीय प्रदर्शनी पण्डालों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व
पुलिस अधीक्षक ने एक गर्भवती महिला की गोद भराई तथा दो बच्चों को
अन्नप्रासन्न कराया। इस अवसर पर जनपद में संचालित हो रहे पोषण जागरूकता
अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर
अभियान के तहत सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों तथा मौजूद
अधिकारियों से बैनर पर हस्ताक्षर भी करवाये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मोहल्ला घसियारीपुरा के नरेन्द्र कुमार
श्रीवास्तव व मो. चाॅदमारी बख्शीपुरा निवासी उमेश चन्द्र श्रीवास्तव नाली
की सफाई, ग्राम टेपरहा की श्रीमती प्रेमा ने विद्युत कनेक्शन, ग्राम
शेखदहीर के पंकज श्रीवास्तव ने नाली मरम्मत व धमेन्द्र त्रिवेदी ने भूमि
पर कब्ज़ा दिलाये जाने, ग्राम सिंघापरासी की श्रीमती नूरी बेगम ने आर्थिक
सहायता दिलाये जाने, ग्राम हरिहरपुर रैकवारी के राम नाथ ने प्रधानमंत्री
आवास दिलाये जाने, ग्राम श्यामपुर नदौना के बुधराम ने रास्ता खाली कराये
जाने, मो. सलारगंज निवासी बुट्टू शाह ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने
सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर
सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश
दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए
इस बात का प्रयास करें कि उनकी जो भी समस्याएं हंै, उनका समाधान अवश्य हो
जाये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि यदि कोई ऐसा फरियादी
भी आये जिसकी समस्या आप से सम्बन्धित नही ंहै तो भी, ऐसे मामले में
सम्बन्धित की पूरी मदद करें और उसे सही जानकारी उपलब्ध करा दें। आईजीआरएस
के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी स्वयं
देखें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने यह
भी निर्देश दिया ऐसे प्रकरणों की गुणवत्ता की जाॅच-परख उच्च स्तर पर की
जाती है, इसलिए आवेदन-पत्रों की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की
जाय। इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, प्रभागीय
वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय,
जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार
सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व उपायुक्त मनरेगा शेष
मणि सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक आर.वी.एस. राजपूत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
डा. बलवन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला कृषि
अधिकारी राम शिष्ट, नोडल अधिकारी स.न.ख. ए.के. सिंह, अधि.अभि. विद्युत
मुकेश बाबू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, जिला
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय
अधिकारी, तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना
अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 46 में से
16, नानपारा में प्राप्त 80 में से 07, पयागपुर में प्राप्त 85 में से
09, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 43 में से 02, कैसरगंज में प्राप्त
112 में से 08 तथा तहसील महसी में प्राप्त 97 में से 08 प्रार्थना-पत्रों
का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सदर बहराइच से इतर तहसीलों में
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा.संतोष उपाध्याय, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के
कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील महसी के कंचन राम की
अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में आयोजित
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने भी
जनसमस्याओं की सुनवाई की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






