संविदा सफाई कर्मियों को भी अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। नगर आयुक्त बुधवार का दिन तय किया है। साथ ही माह के पहले सप्ताह में वेतन का भी भुगतान होगा। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। संविदा सफाई कर्मचारी 10 सूत्री मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलित थे। इसमें साल के 365 दिन काम लेना बंद करने की भी मांग थी। वह शासनादेश के तहत साप्ताहिक अवकाश व गजेटेड 20 सीएल अवकाश की मांग पर अड़े थे। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पहुंचे सफाईकर्मियों ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया। शामिल जितेन्द्र कुमार पचनू, संजय रत्नाकर, गौरी शंकर, ज्ञान, संतोष, बबलू दास, रिंकू राजन, सुमित आदि ने कहा कि संविदा व कार्यदायी संस्था के माध्यम से कर्मचारियों का लगातार शोषण हो रहा है। इसपर रोक न लगी तो कर्मचारी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने साप्ताहिक आवकाश का आदेश जारी कर दिया। एक मांग पूरी होने पर कर्मचारी में संतोष व खुशी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को मिठाई खिलाई और महापौर संयुक्ता भाटिया को माला पहनाई। नगर आयुक्त ने कहा कि अभी नियमित सफाई कर्मचारियों को रविवार को अवकाश मिलता था। सफाई का काम बाधित न हो इसीलिए संविदा सफाई कर्मियों को बुधवार को अवकाश स्वीकृत किया गया है। कार्यदायी संस्था के माध्यम से रखे कर्मचारियों की जिम्मेदारी एजेंसी की है। उन्होंने कहा कि संविदा सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान भी माह के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






