कोटेदार के खिलाफ खबर लिखने पर एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। मामला बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र की मिर्चिया का है जहां पर असन्दरा थाना अध्यक्ष ने पत्रकार पर झूठे केस में मुकदमा दर्ज कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार मोहम्मद जुबेर निवासी मिर्चिया ने एक कोटेदार के खिलाफ खबर लिखते हुए पर्दाफाश किया था। जिस पर सक्षम अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए राशन की दुकान को रद्द कर दिया था उसी बात से नाराज कोटेदार ने खुन्नस खाते हुए अपने घर की महिला उर्मिला पत्नी अमृत से थाने में तहरीर दिलाया। और पत्रकार के ऊपर महिला ने आरोप लगाया कि हम को लात घूसों से पिटाई कर दी और पेट में पल रहा शिशु पिटाई के कारण मौत हो गई जिस पर असंद्रा थाना अध्यक्ष जांच-पड़ताल ना करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया है जिससे आसपास के ग्रामीणों व पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है फिलहाल अब देखने वाली बात यह है कि इस पर कोई उचित कार्यवाही की जाती है या नहीं। वही पत्रकार से जब बात की गई तो पत्रकार ने बताया कि असंद्रा थाना अध्यक्ष के खिलाफ कई बार खबर लिखा था जिस पर थाना अध्यक्ष ने अपनी खुन्नस निकालते हुए बिना सच्चाई जाने ही मुकदमा लिख दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






