बहराइच। पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा दिए गये निर्देशो तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पयागपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रिसिया श्री आर0 पी0 यादव व स्वाट टीम प्रभारी श्री जय नरायन शुक्ल द्वारा अपनी टीम के सहयोग से दिनांक 28.08.18 को जटेसर तिराहा के पास हुई हत्या जिसके सम्बन्ध में थाना रिसिया में पंजीकृत मु0अ0स0 172/18 धारा 302 /120बी आई पी सी में खुलासाकर अभियुक्त शब्बन पुत्र मच्छन निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को रिसिया मोड़ से आज सुबह गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व बरवक्त घटना मे पहने गये कपडे बरामद कर घटना की साजिश में शामिल अभियुक्ता श्रीमती दिलकश पत्नी शाहनवाज खां निवासी बकरामंडी छोटी तकिया थाना कोतवाली नगर बहराइच को उसके घर से दोपहर मे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। जानकारी के अनुसार घटना क्रम के अनुक्रम में अभियुक्ता व सब्बन के बीच करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच इंटरनेट चैटिंग के द्वारा मृतक विवेक भी अभियुक्ता से प्रेम करने लगा। जिससे परेशान होकर विवेक को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी सब्बन के साथ योजना बनाकर मृतक को बहराइच बुलवाकर होटल अनुष्का में अपने प्रेमी सब्बन से रुकवाकर होटल बंधन रेस्टोरेंट में मिलकर साजिश रचकर रात में रिसिया थाना क्षेत्र में जटेसर तिराहे के पास हत्या करा दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






