बहराइच 31 अगस्त। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक
नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए भारत निर्वाचन
आयोग की ओर से समय सारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी
कार्यक्रम के अनुसार 01 सितम्बर 2018 को समस्त विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन कर
दिया जायेगा तथा 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 तक दावे और आपत्तियाॅ
प्राप्त की जायेंगी। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ए.सी. तिवारी ने बताया
कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 सितम्बर तथा 10 व 24 अक्टूबर
2018 को ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेज़ीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की
बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने और नामों के
सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार
09 व 23 सितम्बर तथा 07, 14 व 28 अक्टूबर 2018 विशेष अभियान तिथियाॅ
होंगी जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के
साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियाॅ प्राप्त करने की
कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04
जनवरी 2019 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया
जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






