बहराइच 30 अगस्त। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त
ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 अन्तर्गत उद्योग एवं उद्यम
प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, कानपुर द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति
के व्यक्तियों के लिए संचालित 04 माह के स्वरोज़गार युक्त सामूहिक
प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र बहराइच
में 06 सितम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन
किया गया है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 04 माह के स्वरोज़गार युक्त सामूहिक
प्रशिक्षण अन्तर्गत इलेक्ट्रीशियन एवं सिलाई-कढ़ाई ट्रेड में आवेदन करने
वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को
जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण-पत्र,
बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र
के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। इसके लिए इन्हें कोई यात्रा
भत्ता देय नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






