अपराध एवं अपराधियों तथा मोटर साईकिल चोरी के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच सभाराज दिये गये थे अभियान वाहन चेकिंग / वाहन चोरो के गिरफ्तारी व बरामदगी के अनुपालन में *श्रीमान अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व *श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल देव चौधरी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.08.2018 भकला चौराहे के पास से अभियुक्त 1. विमल पाल पुत्र पुत्री लाल पाल निवासी दहौरा अंगद दास कुट्टी थाना रानीपुर जनपद बहराइच 2. मोहित सिंह उर्फ चोगे पुत्र दुखहरन निवासी मदरसा दाखिला बसौना थाना रानीपुर जनपद बहराइच। के पास से मोटर सायकिल संख्या यूपी 40Q 8620 पैशन प्रो काला रंग संदिग्ध पाये जाने पर अभि0 से गहनता से पूछ -ताछ करने पर बताया कि यह चोरी का वाहन है जिस पर फर्जी नाम प्लेट लगाया होना बताया व बताया कि काफी समय से इस धन्धे में लिप्त हूं। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0172/18धारा379/411//419/420/467/468/471भादविपंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जनपद बहराइच रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम
1. SO श्री कपिल देव चौधरी। 2.उ0नि0 श्री रामनारायण बहराइच। 3. उ0 नि0 राकेश सिंह
4.का0 आशुतोष पासवान
5. का0 तेज बहादुर सिंह
थाना फखरपुर जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






