बहराइच 25 अगस्त। शुक्रवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सांसद
आदर्श ग्राम योजना, रूरबन मिशन, मुख्य मंत्री समग्र ग्राम विकास योजना
तथा मिशन अन्त्योदय योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों में विभिन्न विभागों
द्वारा कराये जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि
ग्रामों में विभागों द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार चयनित
ग्रामों को संतृप्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी
समय-समय पर ग्रामों का नियमित भ्रमण कर निर्माण कार्यों को निर्धारित
मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें तथा ग्राम के पात्र लोगों को
कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामों की
भांति रूरबन मिशन, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना तथा मिशन
अन्त्योदय योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों के लिए नोडल अधिकारी नामित कर
दिये जायं। नामित नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि चयनित ग्रामों में
स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ योजनान्तर्गत निर्धारित
अन्य योजनाओं से चयनित ग्रामों को संतृप्त कराना सुनिश्चित करेंगेे। बैठक
का दौरान लीड बैंक प्रबन्धक व एआरटीओ की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी
व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वेतन बाधित करने का निर्देश दिये। साथ ही
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी के बैठक में दिये
गये निर्देशों का अनुपालन न कराये जाने पर निलम्बन कराये जाने की
कार्यवाही तथा प्रधानाचार्य आईटीआई की अनुपस्थिति पर वेतन बाधित करते हुए
प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधि.अभि.विद्युत को चयनित ग्रामों के सभी मजरों मंे विद्युतीकरण, जिला पूर्ति
अधिकारी को राशन कार्डों की समस्या का निराकरण, डीपीआरओ को शतप्रतिशत
शौचालय निर्माण व साफ-सफाई, बेसिक शिक्षा अधिकारी को छूटे हुए बच्चों का
नामांकन कराने के साथ-साथ नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित करने, डीपीओ
को आंगनबाड़ी केन्द्रों का वालपेंटिंग कराकर आकर्षक बनाने के साथ-साथ अन्य
सम्बन्धित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के समय से क्रियान्वयन के
निर्देश दिये। एनआरएलएम योजना में समूहों को सहयोग न करने वाले बैंक
शाखाओं के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार
कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश
दिया कि पाइप लाइन पेयजल योजनान्तर्गत खुदाई के कारण जो सड़कें छतिग्रस्त
हो उन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि जनपद में विद्युत
उत्सव मनाने के साथ ही उत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार भी करायें। बैठक के
दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि चीनी मिलों के सहयोग से
विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेंच, चेयर की व्यवस्था करायी जाय। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रहित में स्वेच्छानुसार एक
घण्टा विद्यालयों में पढायें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि डाक्टर,
एनजीओ, वालन्टियर जो भी स्वेच्छा से पढ़ाना चाहते हैं, पढ़ा सकते हैं। इसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी कार्ययोजना
के अनुसार कनर्जन मद से प्रस्तावित कार्यों को प्रारम्भ कर उसमें
अपेक्षित प्रगति लायें तथा जिन योजनाओं मंे भूमि की आवश्यकता हो भूमि का
चिन्हांकन करते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय कर आवश्यकतानुसार
भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या हो
तो मेरे भी संज्ञान में लायें ताकि उसका समाधान कराया जा सके। डिजीटल लिटरेसी के लिए नामित संस्था द्वारा कार्य न किये जाने पर ईडीएम
को सम्बन्धित के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भारत सरकार को भी पत्र लिखा जाय कि
संस्था द्वारा जनपद में कार्य नहीं किया जा रहा है। बैठक के दौरान पेयजल,
सम्पर्क मार्ग, स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण, माॅडल आंगनबाड़ी
केन्द्र, प्राथमिक विद्यालयों के उच्चीकरण, कौशल विकास, खाद्यान्न वितरण
व अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों के
अवस्थापना, लाभार्थीपरक व विकास योजनाओं से आच्छादित करने के लिए यहाॅ पर
सम्पर्क मार्ग निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, आंतरिक पक्की गलियों एवं
नालियों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, आवासहीनों
को आवास, प्रा. व पूर्व मा. विद्यालयों की स्थापना तथा उनका
कम्प्यूटरीकरण, आॅगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना/निर्माण, राष्ट्रीय
ग्रामीण आजीविका मिशन, पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं,
वृद्धावस्था/किसान, दिव्यांगजन पेंशन वितरण, कौशल विकास कार्यक्रम,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,
सोलर स्ट्रीट लाईट के माध्यम से वैकल्पिक मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था,
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, मनरेगा, तालाबों का जीर्णोद्धार, डेयरी
प्रसंस्करण, आई.सी.डी.एस., किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,
मृदा स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रमाणित बीज वितरण,
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आदि योजनाओं के साथ-साथ शहीद सैनिक के
ग्रामों में तोरण द्वार एवं शहीद सैनिक की मूर्ति की स्थापना आदि कार्यों
की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश दिया। विधवा पेंशन की समीक्षा के दौरान पेंशन के सम्बन्ध में सही
डाटा प्रस्तुत न कर पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए
जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, डीएफओ कतर्नियाघाट जीपी
सिंह, बहराइच आरपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, पीडी
डीआरडीए अनिल सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सहित अन्य
सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






