विद्युत आपूर्ति में हो रही अनियमितता के विरोध में पूर्व प्रस्तावित अनिश्चित कालीन आमरण अनशन, जिला पंचायत परिसर में किया गया। अनशन कर रहे शिवप्रताप शुक्ल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण गोण्डा को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को दिया। इसी अनशन के दौरान सूचना मिली कि अनशन कर रहे शिवप्रताप शुक्ल की दादी श्रीमती रामप्यारी देवी (82 वर्ष) पत्नी श्री सूर्यमणि शुक्ल का निधन लंबी बीमारी के बाद लखनऊ स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो गया है। निधन की सूचना पर एक शोक सभा कर अनशन को समाप्त कर दिया गया है। इस दौरान कैलाश नाथ तिवारी, आनंद सिंह, बृजेश कुमार मिश्र, मो रफीक, सरोज कुमार, गुरुचरण सिंह, महेश कुमार तिवारी, आरबी पाण्डेय, सतीश दुबे, पुष्पेंद्र सिंह, सनी चौधरी, रफ्तार शुक्ल, अनुराग सिंह, शिव नाथ वर्मा, अफसर हुसैन, बबलू खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






