( बहराइच) हुजूरपुर विकासखण्ड के थाना रानीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ताजपुर के सर्रापुरवा मे एक दबंग व्यक्ति ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है जिससे रास्ते पर ग्रामीणो का निकलना दुश्वार हो गया है। कई बार ग्रामीणो ने इसका विरोध किया तो दंबग मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। जिससे नाराज ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान से रास्ता खुलवाने की मांग की है। सर्रा पुरवा निवासी गोमती कश्यप के द्वार से ग्राम का मुख्य मार्ग है जो ग्राम के दूसरी छोर तक जाता है। इसी रास्ते से ग्रामीण आते- जाते हैं। रास्ते पर इंटर लॉकिंग का निर्माण कई वर्षो हुआ था। ग्राम का मुख्य मार्ग होने की वजह से ग्रामीण अकसर मार्ग से गुजारते रहते है। लेकिन दबंग गोमती कश्यप ने इंटर लॉकिंग की उजाड़ कर ईट अपने घर मे लगा ली और रास्ते पर पशु बांधना शुरू कर दिया है। जरा सी बरसात होने पर रास्ते पर काफी कीचड़ हो जाता है। कीचड़ मे फसकर ग्रामीण बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। जिससे ग्रामीण को काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। कई
बार ग्रामीणो ने इसका विरोध किया तो दंबग पारपीट पर उतारू हो गये। नाराज ग्रामीण ने युवा समाज सेवी आशोक जायसवाल के नेतृत्व मे नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। ग्राम प्रधान शिव कुमार विश्वकर्मा के समझाने पर ग्रामीण माने। ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान से जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने व इंटर लॉकिंग लगवाने की मांग की है। मांगे ना पूरी होने पर अनशन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन मे बुधराज, रामू, राकेश, लवकुश,राजन, दिपेश,पर्मेश्वर, कल्लू व महिलाए मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






