बह्रैक्स्ह. जरवल कस्बा के सैकड़ों कांवरियों का जत्था हर वर्ष की तरह आज बाबा खाखीदास मंदिर जरवल से पदयात्रा ढोल-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकलकर जरवलरोड होते हुए गोंडा जिला के सरयू घाट पहुंच कर पूजा अर्चना,जल भर कर पदयात्रा वापस भभुवा, जरवलरोड, घाघरा घाट, चौकाघाट होते हुए बाराबंकी के सुप्रसिद्ध धाम बाबा लोधेश्वर नाथ पहुंचेंगे इस मौके पर सभी कांवरियों के सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा कर्मी एवं हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात रहें जिससे किसी भी कांवरिया को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह,सुनील मिश्रा, अस्मित रस्तोगी,कैलाश नाथ सोनी,दिलेराम भारती,सोनू सोनी, ईश्वरचंद कसौंधन उर्फ मुन्ना हरवंश माली आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






