मेरठ में एक लड़की ने मनचलों से परेशान होकर खुद पर तेल छिड़कर आग लगा ली. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि लड़की को मनचला काफी दिनों से परेशान कर रहा था और उसपर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है और सभी की तलाश कर रही है. घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा है.घटना सरधना के गांधीनगर मास्टर कॉलोनी की है. जहां 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को कस्बे के रहने वाले राजवंश बागड़ी, रोहित सैनी, अमन और दीपक छोड़छाड़ और अश्लील हरकत किया करते थे. आरोपी युवकों ने पीड़िता को रास्ते में रोककर जबरन मोबाइल फोन देते हुए उसे धमकी दी थी कि अगर वह रात को उनसे बात नहीं करेगी तो इसके परिणाम की जिम्मेदार वह स्वयं होगी. आरोपियों ने उसका विडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी थी. छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी.युवती के पिता लड़कों के परिजनों से मिले. वहीं लड़के के परिजनों ने उल्टा आरोप लड़की पर ही लगाना शुरु कर दिया, अपनी बेइज्जती महसूस कर लड़की ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. फिलहाल पीड़िता को सरधना के सरकारी अस्पताल से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़िता के पिता ने योगी और मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है. एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






