बहराइच 17 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला क्रीड़ा कार्यालय द्वारा प्रातः 06ः30 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम के मुख्य गेट से बालकों की 05 किमी एवं स्टेडियम प्रांगण में बालिकाओं की 03 किमी क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन कराया गया। क्रासकन्ट्री रेस का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, बीजेपी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर बालकों को मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया तथा बालिकाओं को भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं को पुरस्कार जिला प्रशासन के सहयोग से दिया गया। यह जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि क्रासकन्ट्री रेस में बालक वर्ग में अमित कुमार शाक्य, सतीश पाठक, शिवेन्द्र, पप्पू कुमार यादव, विकास कुमार यादव व सौरभ यादव तथा बालिका वर्ग में नेहा यादव, संगीता, दिपाली गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव, सुरभि यादव व अल्तमश अंसारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम रहे। इसके उपरान्त भारत विकास परिषद एवं जिला खेल कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मंे मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने अन्य लोगों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्हांेने बताया कि अपरान्ह 04ः00 बजे डीएचए बनाम स्टेडियम टेªनीज के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम टेªनीज 7-3 से विजयी रहे। स्टेडियम टेªनीज की ओर से खेलते हुए सिमरन जीत सिंह व निरंजन मिश्रा ने 02- 02 गोल तथा इनायतउल्ला, राकेश व अतीक ने 01-01 गोल किया। डीएचए की ओर से अब्दुल रज्जाक ने 02 तथा नदीम ने 01 गोल किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी कमाल अहमद, क्रिकेट प्रशिक्षक फिरोज अंसारी, फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान, सचिव जिला हाकी संघ रियाज महफूज, अकील उल्ला, मो. इलियास, इशरार अली, जावेदुर्रहमान, राकेश सिंह, राजेश रस्तोगी, अमित श्रीवास्तव, कैलाश यादव, जग्गा पहलवान मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन देवीपाटन मण्डल के महासचिव सरजीत सिंह द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






