Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 22, 2025 11:54:12 AM

वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाईन तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने सेंट नार्बर्ट स्कूल में किया पौधरोपण

प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाईन तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने सेंट नार्बर्ट स्कूल में किया पौधरोपण

बहराइच 16 अगस्त। पर्यावरणीय संतुलन को बनाये रखने, प्रदेश के अधिक से अधिक भू-भाग को हरा-भरा बनाये जाने के उद्देश्य से स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 09 करोड़ पौधे रोपित किये जाने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में 15 अगस्त को 12 लाख 61 हज़ार 89 पौधे रोपित किये गये। इस प्रकार जनपद में वन विभाग के अतिरिक्त अन्य 25 विभागों द्वारा 5938 कार्य स्थलों पर कुल 18 लाख 24 हज़ार 23 पौधे रोपित कर निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है। मा. मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सभाराज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द सिंह्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गुलाब चन्द्र शुक्ला, श्रवण कुमार शुक्ला, नन्हे लाल लोधी, राजन सिंह, परशु राम कुशवाहा, पुष्पनाथ तिवारी, चन्द प्रकाश सिंह, अखिलेन्द्र श्रीवास्तव सभासद सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्यजनों सहित बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाईन में पौधरोपण किया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने महिला महाविद्यालय तथा महिला थाना परिसर बहराइच में भी पौधरोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौध रोपित किये जाने की अपील की। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, एस.डी.ओ. वन नानपारा पी.एस. त्रिपाठी, वन क्षेत्राधिकारी बहराइच डी.के. सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृज लाल सहित सहित अन्य अधिकारियों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी सहित, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘जीतू’’, कन्हैया सोनी, अजय सिंह अज्जू, प्रभा सोनी, पुष्पा चैधरी सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्यजन व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ सेंट नार्बर्ट स्कूल परिसर में पौध रोपण किया। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा बहराइच-सीतापुर मार्ग के कि.मी. 15-17 के मध्य पौधरोपण कार्य में भाग लेकर 5.0हे. क्षेत्र में 5500 पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा हुजूरपुर-कैसरगंज मार्ग के कि.मी. 7-16 के मध्य 10.0हे. क्षेत्र में 6250 पौध, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा एवं प्रतिनिधि विधायक बलहा पप्पू सिंह द्वारा चकिया रेंज अन्र्तगत चकिया कक्ष संख्या-3 में 10.0हे. में 11000 पौध तथा ब्लाक प्रमुख महसी श्रीमती कृष्णावती सिंह के प्रतिनिधि बृजेश्वर सिंह द्वारा बहराइच-सीतापुर मार्ग कि.मी. 15-17 के मध्य पौधारोपण किया गया। इसके अलावा सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा द्वारा उचैलिया ग्राम समाज 5.0हे0 में 3125 पौध, सदस्य जिला पंचायत अवधेश वर्मा द्वारा घाघराघाट रेलवे लाइन 5.0हे. वृक्षारोपण क्षेत्र में, सदस्य जिला पंचायत तैय्यब अली द्वारा हुजूरपुर-जगदीशपुर मार्ग के किनारे 5.0हे. वृक्षारोपण क्षेत्र में, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती तेजकौर द्वारा गोकुलपुर ग्राम समाज भूमि प्लाट संख्या- प्रथम वृक्षारोपण क्षेत्र में, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती पुष्पा वर्मा द्वारा नानपारा रेंज अन्र्तगत जंगलीनाथ ग्राम समाज भूमि 5.0हे. वृक्षारोपण क्षेत्र में तथा सदस्य जिला पंचायत संदीप जायसवाल द्वारा अब्दुल्लागंज रेंज अन्र्तगत चरदा कक्ष संख्या-1 के 10.0हे. वृक्षारोपण क्षेत्र में पौधरोपण किया। शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष वृक्षारोपण अभियानन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद में वन विभाग द्वारा 812025, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 507019, राजस्व व पंचायती राज विभाग द्वारा 140937-140937, आवास विकास विभाग द्वारा 5680, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 7654, नगर विकास विभाग द्वारा 21900, लोक निर्माण विभाग द्वारा 12357, सिंचाई विभाग द्वारा 14320, रेशम विभाग द्वारा 3654, कृषि विभाग द्वारा 26760, पशुपालन विभाग द्वारा 6320, सहकारिता विभाग द्वारा 2880, उद्योग विभाग द्वारा 6480, विद्युत विभाग द्वारा 6320, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 9983, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 10477, प्रावधिक शिक्षा विभाग द्वारा 9117, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 11623, श्रम विभाग द्वारा 2013, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8987, परिवहन विभाग द्वारा 1680, रेलवे विभाग द्वारा 6987, रक्षा विभाग द्वारा 5360, उद्यान विभाग द्वारा 36873 तथा पुलिस विभाग द्वारा 5680 कुल 1824023 पौध रोपित किये गये।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *