आज दिनांक 15 अगस्त को भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने भिंगा मजिस्ट्रेट,डी.पी.आर.ओ तथा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ लक्ष्मणपुर बाजार,गढ़ी,जोखवा,एकघरवा तथा विभिन्न गांव का दौरा किया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे और वहां के जनसमस्याओं को जनता से पूछा और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया
आज भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने लक्ष्मणपुर बाजार का दौरा किया और अपने निधि से 2000 मीटर की चौड़ी नाली सड़क के दोनों ओर देने का आश्वासन दिया….. विधायक ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक लक्ष्मणपुर बाजार में कोई भी विकास नहीं हुआ है और यहां पर नाली ना होना जलभराव और दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण है
लक्ष्मणपुर बाजार मे दोनों तरफ चौड़ी नाली की घोषणा सुनते ही वहां के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ दिखाई दी और सब लोगों ने भिनगा विधायक को आशीर्वाद के रूप में धन्यवाद दिया
राइनी ने भिंगा मजिस्ट्रेट,डी.पी.आर.ओ तथा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ लक्ष्मणपुर बाजार,गढ़ी,जोखवा,एकघरवा तथा विभिन्न गांव का दौरा किया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे जिन्होंने अपनी जनसमस्याओं को बताया
विधायक ने ग्रामीणों के बीच जाकर जाना वहां की समस्याओं को ग्रामीणों ने नाली की सफाई का मुद्दा और विद्युत विभाग के जर्जर तारों और ट्रांसफार्मर की समस्या से विधायक जी को अवगत कराया
भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने लक्ष्मणपुर बाजार, जोखवा, गढ़ी तथा कई गांव में जर्जर तारों को लटकते हुए स्वयं देखा और सभी अधिकारियों को दिखाया भी भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता को गंभीरता से अवगत कराया कि तत्काल यह जर्जर तारों को बदला जाए और जो छोटे ट्रांसफार्मर दिए गए हैं इतनी बड़ी आबादी में रहने के लिए छोटा ट्रांसफार्मर पर्याप्त नहीं है किंतु बड़े ट्रांसफार्मर को लगवाने के लिए विधायक ने विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया
ग्रामीणों में भिनगा विधायक को यह भी अवगत कराया कि सफाई कर्मी सड़क और नाली साफ करने के लिए नहीं आते हैं जिसके कारण बरसात में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है, ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल भिनगा विधायक ने डी.पी.आर.ओ को गंदगी से पटी हुई नालियों को और वहां पर कई दिनों से पढ़ा हुआ कूड़ा करकट को गली गली में जाकर स्वयं दिखाया
भिंगा विधायक ने डीपीआरओ को तत्काल कहा कि कल से ही सफाई कर्मी की पूरी टीम यहां लगा दे जिससे कि संक्रामक रोग ना फैले भिनगा विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि यदि सफाई कर्मी रोज नहीं आते हैं तो वह तत्काल हमको बताएं
विधायक जी की बातों को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने तत्काल को नियुक्त किया और कल से लगातार ग्रामीणों के बीच गली-गली जाकर सफाई करने का आश्वासन भी दिया
विधायक जी की इस बड़ी पहल को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने विधायक जी को आशीर्वाद के रूप में धन्यवाद दिया और सभी ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ दिखाई दी विधायक जी ने कहा कि आप सब लोगों के आशीर्वाद से ही मैं विधायक बना हूं और आप सब की सेवा करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






