बहराइच 14 अगस्त। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल का 14 अगस्त 2018 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्रीमती जायसवाल 14 अगस्त 2018 को रात्रि 09ः00 बजे बजे निरीक्षण भवन पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेंगी। श्रीमती जायसवाल स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2018 को प्रातः 09ः00 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमोलिया में ध्वजारोहण करेंगी तत्पश्चात पूर्वान्ह 10ः10 बजे सेंट नार्बेट स्कूल में श्रीमती जायसवाल द्वारा पौधरोपण किया जायेगा, उपरोक्त दोनों अवसरों पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। श्रीमती जायसवाल पूर्वान्ह 10ः50 बजे निरीक्षण भवन वापस आ जायेंगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आगे को कार्यक्रम श्रीमती जायसवाल के निर्देशानुसार जारी किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






