बहराइच 13 अगस्त। जिला खेल कार्यालय इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच द्वारा 15 अगस्त 2018 को स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर बालकों की 05 कि.मी. क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। बालिका वर्ग की क्रासकन्ट्री रेस प्रातः 06ः30 बजे से इन्दिरा स्टेडियम बहराइच के गेट से प्रारम्भ होकर पानी टंकी चैराहा होते हुए हुजूरपुर रोड, मन्नूकौल कोठी से जेल रोड, हास्पिटल चैराहा होते हुए वापस इन्दिरा स्टेडियम में आकर समाप्त होगी। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ाअधिकारी ए.आर. अंसारी ने बताया कि क्रासकन्ट्री रेस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व तक इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में उपस्थित होकर अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं। श्री अंसारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा दौड़ का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपरान्ह 04ः00 बजे से मैत्री हाकी मैच का भी आयोजन किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






