आज दिनांक 07.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ.नि. श्री उमेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी वशीरगंज मय हमराहियान के मुखबिर की सूचना पर झिंगहा घाट पुल के पास से थाना स्थानीय से पूर्व में चोरी गई 02 अदद मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु.अ.सं. 178/18 व 172/18 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना कोतवाली नगर बहराइच से सम्बन्धित झिंगहा घाट से बरामद किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणो को जेल रवाना किया गया। बरामदगीः
1. मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं. UP 40 M 0425 काले रंग की
2. मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर हीरो बिना नम्बर लाल और काले रंग की
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. उ.नि. श्री उमेश कुमार सिंह कोतवाली नगर
2. उ.नि. श्री अरुण कुमार सिंह कोतवाली नगर
3. उ.नि. श्री खादिम सज्जाद कोतवाली नगर
4. का. सन्तलाल यादव कोतवाली नगर
5. का. आनन्द राय कोतवाली नगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अभियुक्त पतराम यादव उर्फ पुच्ची पुत्र साबितराम निवासी वशीरगंज निकट राजन यादव का मकान थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच
2. अभियुक्त सरफुद्दीन पुत्र जमाउद्दीन निवासी वशीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच
3. अभियुक्त शफीक अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी वशीरगंज निकट गुल्लाचीन मस्जिद थाना कोत. नगर जनपद बहारइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






