बहराइच 03 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम मंे जनपद बहराइच अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य (सदस्य ग्राम पंचायत के 89, ग्राम प्रधान के 09 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत 05) के रिक्त पदों एवं स्थानों पर होने वाले उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा विकास खण्डवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियो की तैनाती की गयी है। वि.ख. रिसिया में स.ग्रा.पं. के 15, प्रधान व स.क्षे.पं. के 01-01 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए बाल वि.परि.अधि. नगर आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव मो.न.ं 8868948415 व स.वि.अधि. (आईएसबी) रिसिया राम प्रसाद मो.न. 9450719529, वि.ख. चित्तौरा में स.ग्रा.पं. के 11 व प्रधान के 02 रिक्त पद केे उप निर्वाचन के लिए सहा.अभि. स.न.ख. तृतीय अनुपम सिंह मो.न. 8318684240 व स.वि.अधि. (आईएसबी) चित्तौरा महेश कुमार मो.न. 9454471108, वि.ख. जरवल में स.ग्रा.पं. के 07 प्रधान व स.क्षे.पं. के 01-01 रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिए चिकित्साधिकारी रा.यू.चि. जरवल कस्बा डा. आदित्य प्रकाश मो.न. 9953385516 व अ.अभि. ग्रा.अभि.वि. जरवल शैलेष कुमार मो.न. 9565313014, वि.ख. तजवापुर में स.ग्रा.पं. के 15 व प्रधान के 01 रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिए बाल वि.परि.अधि. फखरपुर सुरेन्द्र कुमार मो.न. 6392498458 व स.वि.अधि. (आईएसबी) तजवापुर गुलाम जाबिर मो.न. 9532009892 तथा वि.ख. पयागपुर में स.ग्रा.पं. के 01 रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिए पशु चिकित्साधिकारी रा.प.चि. पयागपुर डा. बी.एन. त्रिपाठी मो.न. 9919721425 स.वि.अधि. सहकारिता विनीत कुमार सिंह मो.न. 8765318141 को क्रमशः निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। वि.ख. नवाबगंज में स.ग्रा.पं. के 01 व प्रधान के 02 रिक्त पदों के उप निर्वाचन के लिए सहा.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा ऋषि राज सिंह मो.न. 9454414699 व स.वि.अधि. सहकारिता नवाबगंज आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव मो.न. 9450454916, वि.ख. फखरपुर में स.ग्रा.पं. के 07 प्रधान के 01 रिक्त पदों के उप निर्वाचन के लिए सहा.अभि. स.न.ख.-7 बृजलाल मो.न. 9452872556 व स.वि.अधि. (आईएसबी) फखरपुर मृत्युन्जय मो.न. 9453920142, वि.ख. शिवपुर स.ग्रा.पं. के 02 व स.क्षे.पं. के 01 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए बाल वि.परि.अधि. शिवपुर फूल कुमार गौतम मो.न. 8318929518 व स.वि.अधि. (आईएसबी) शिवपुर सूर्य प्रकाश मिश्र मो.न. 9415192386, वि.ख. विशेश्वरगंज में स.ग्रा.पं. के 08 व प्रधान के 01 रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिए सहा.अभि. ग्रा.अभि.वि. सतीश चन्द्र राघवेन्द्रम मो.न. 9415465913 व अवर अभि. भैरव प्रसाद मिश्र मो.न. 9807165023 को क्रमशः निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार वि.ख. बलहा में स.ग्रा.पं. के 02 व स.क्षे.पं. के 01 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा राकेश कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9415142855 व स.वि.अधि. (आईएसबी) बलहा विमल कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9415571428, वि.ख. मिहींपुरवा में स.ग्रा.पं. व स.क्षे.पं. के 01-01 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए बाल वि.परि.अधि. मिहींपुरवा दिलीप कुमार सिंह व स.वि.अधि. (आईएसबी) मिहींपुरवा लक्ष्मन प्रसाद गौड़ मो.न. 9161881242, वि.ख. कैसरगंज में स.ग्रा.पं. के 06 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए चिकित्साधिकारी रा.आ.चि. कैसरगंज डा. अजय सिंह मो.न. 8953509674 व अवर.अभि. लघु सिंचाई कैसरगंज राम मोहन मो.न. 9919713406, वि.ख. महसी में स.ग्रा.पं. के 13 रिक्त पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए चिकित्साधिकारी रा.आ.चि. ऐरिया डा. चेतानन्द मो.न. 9415552982 व स.वि.अधि. (सहकारिता) महसी संजय कुमार मौर्य मो.न. 9411410538 को क्रमशः निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। इस निर्वाचन में भी वहीं प्रक्रिया अपनायी जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। सदस्य, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच एवं उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आंवटन का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर किया जायेगा। मतदान सम्बन्धित ग्राम पंचायत हेतु निर्धारित मतदान केन्द्र/स्थल पर सम्पन्न होगा तथा मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के कार्यालय पर की जायेगी। निर्वाचन अधिकारी की अपरिहार्य अनुपस्थिति में यह कार्य सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






