Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 7:24:06 PM

वीडियो देखें

सहकारिता मंत्री ने किया रेवली आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री ने किया रेवली आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण

बहराइच 03 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत रेवली आदमपुर तटबन्ध, बाढ़ चैकी आदमपुर, सुन्दरपुरवा, गड़रियनपुरवा व अन्य क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा ग्रामवासियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर चैबिसों घण्टे निगरानी की जाय। श्री वर्मा ने कहा कि बाढ़ के मद्देनज़र सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास करते हुए सहायता प्रदान की जायेगी। कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा आदमपुर बाढ चैकी का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात श्री वर्मा सुंदरपुरवा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से भेंट की। उन्होंने यहां पर तत्काल आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था कराए जाने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए। श्री वर्मा ने एसडीएम पंकज कुमार को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में किसी प्रकार की कमी न आने पाये जहां जिस प्रकार की आवश्यकता हो उसे पूरा किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने घाघरा की कछार में स्थित गडेरियन पुरवा का भी निरीक्षण किया यहां नदी बिल्कुल गांव के मुहाने पर है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। साथ ही तटबन्धों के सुरक्षा के दृष्टीगत आवश्यक सामग्री भी डम्प रखी जाय। उन्होंने बाढ चैकियों व बाढ़ शरणालयों की व्यवस्थाओं को शासन की मंशानुसार चाक चैबंद किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यांे मंे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा, भाजपा के जिला मंत्री सुबेध वर्मा, सेक्टर प्रभारी राम धीरज चैहान, सेक्टर महामंत्री प्रदीप जायसवाल व अन्य संभ्रान्तजन व पदाधिकारी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी जरवल राम औतार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *