बहराइच 01 अगस्त। विकास भवन सभागार में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी, अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार संजीव कुमार ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित ऐसे सभी क्षय रोगियों, जिनका उपचार किया जा रहा है का स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित निक्षय पोषण योजना के ‘निक्षय’ पोर्टल पर रजिस्टेªशन कराते हुए उन्हें डीबीटी के माध्यम से रू. 500 प्रति माह की दर से भुगतान किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्टर्ड क्षय रोगियों का बैंक खाता संख्या सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेख अवश्य लिया जाय ताकि डीबीटी योजनान्तर्गत भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बैंक खाता धारक सभी रोगियों के खातों में धनराशि भेजे जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डिप्टी सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि प्राईवेट हास्पिटलों से आने वाले रोगियों का खाता उपलब्ध न होने के कारण भुगतान कराये जाने में असुविधा होती है। इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीज़ों द्वारा उपलब्ध कराये गये पते के आधार पर आशा व एएनएम के माध्यम से उनके खातों की जानकारी प्राप्त कर भुगतान की कार्यवाही की जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे रोगी जिनका बैंकों में खाता नहीं है, उनसे इस बात का सहमति पत्र प्राप्त कर लिया जाय कि उनको प्राप्त होने वाली धनराशि उनके पति/पत्नी के खातों में भेज दी जाय। इस समबन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सुझाव दिया कि आवेदन-पत्र का प्रारूप इस प्रकार से तैयार किया जाय कि जिससे क्षय रोगी से सम्बन्धित समस्त आवश्यक जानकारी यथा नाम, पता, आधार नम्बर, खाता संख्या आदि का विवरण एक साथ प्राप्त कर लिया जाये ताकि भुगतान करने में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निक्षय पोषण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वांछित अभिलेखों की जानकारी तथा हेल्पलाइन नम्बर से सम्बन्धित पोस्टर छपवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, एलडीएम आरवीएस राजपूत, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीएसओ राकेश कुमार, डीडीए डा. आरके सिंह, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






