बहराइच 31 जुलाई। ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के लिए भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार कामरान रिज़वी ने सोमवार की देर शाम विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम कमोलिया में आयोजित चैपाल के दौरान कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुॅच बढ़ाने, क्रियान्वित कार्यक्रमों पर आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नए प्रयासों को सम्मिलित करने, कृषकों की आय को दोगुना करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर पुनः विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से 01 जून से 15 अगस्त 2018 तक ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ का द्वितीय चरण संचालित किया जा रहा है। चैपाल के दौरान नोडल अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष के तहत सभी पात्र लोगों को आच्छादित किया जाय। उन्होंने ग्राम प्रधान संतोष कुमार तिवारी का आहवान्ह किया कि ग्राम के सभी पात्र लोगों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित कराये जाने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में किसी प्रकार कोई समस्या आती है तो उसेे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश प्राप्त हुए उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। चैपाल के दौरान उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सी.वी. यादव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, एसडीओ विद्युत सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। चैपाल के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग कार्यक्रम के लिए विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की। चैपाल के उपरान्त नोडल अधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित आॅगनबाड़ी केन्द्र में जाकर 06-06 बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अन्नप्राशन कराया तथा गोद भराई की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






