गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा व डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र ए0के0 राय ने बलरामपुर रोड पर जयनगरा में स्थित गीता इन्टर नेशनल स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ पौधरोपण किया वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम भदुवा सोमवंशी में विधिवत पूजन के बाद पौध रोपण किया। आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने कहा कि शासन द्वारा एक व्यक्ति एक वृक्ष का संकल्प के साथ पौध रोपण के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत पूरे देवीपाटन मण्डल में लगातार पौध रोपण अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें सरकारी विभागों के अलावा गैर सरकारी संगठनों के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पौध रोपण के पूर्व आयुक्त व डीआईजी ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे न तो स्वंय न प्लास्टिक इस्तेमाल करेगें और न ही अपने परिजनों को प्लास्टिक इस्तेमाल करने देगें। इसके साथ साथ अपने परिजनों से जिद करके वे पौधे लगवाएंगें। इसी प्रकार वृक्षारोपण अभियान के तहत ही मुख्य राजस्व अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव तथा तहसीलदार सदर एस0एन0 त्रिपाठी ने तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम भदुवा सोमवंशी में ग्राम सभा की चारागाह की जमीन पर संयुक्त रूप से पौधे रोपण किया। सीआरओ ने अधिकारियों व ग्रामवासियों के सहयोग से चारागाह की जमीन पर दो सौ पौधे रोपित कराए। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक हीरा सिंह, एकेडमिक डाइरेक्टर गीता कुमार, प्रिन्सिपल नीलम अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, संस्था की चेयरमैन एम0पी0 अग्रवाल, आर0के0 अग्रवाल, सुरेन्द्र गुलाटी, मुकेश अग्रवाल, अशोक पाण्डेय तथा ग्राम भदुवा सोमवंशी में विश्राम यादव कानूनगो, देवरिया अलावल, क्षेत्रीय लेखपाल योगेन्द्र सिंह व लेखपाल अमरजीत सिंह, ग्राम प्रधान रेखा सिंह, अंग्रेज बहादुर सिंह, पुरोहित गिरधारी लाल व ग्रामवासी व स्कूलों के बच्चे रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






