बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध असलहे के
साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती रात जैदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी चन्द्रशेखर पुत्र शोभाराम को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। पुलिस ने धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज
दिया है। इसके अलावा जैदपुर पुलिस ने रात को ही मुखबिर की सूचना पर इन्दिरा नगर लखनऊ निवासी श्याम पाल सिंह और आरिफ पुत्र सादिक अली को नहर पुलिया के निकट धर दबोचा और दोनो के पास से पुलिस ने 100-100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल
भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






