बहराइच 27 जुलाई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत चयनित कलस्टर रायपुर के ग्राम किशुनपुर माफी के चयनित कृषकों हेतु राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी, रिसिया मोड़ में आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रायपुर कलस्टर में औद्यानिक फसलों को चुना गया है। जिससे लोगो के जीवन स्तर में सुधार आयेगा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा होने से शहरों की तरफ पलायन को भी काफी हद तक रोका जायेगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. शेर सिंह ने फल एवं मसाला फसलों, डाॅ. बी.पी. सिंह ने किसानों को औद्यानिक फसलों में लगने वाली कीट-व्याधियों के सम्बन्ध में तथा उनके जैविक नियंत्रण, विषय विशेषज्ञ डाॅ. रेनू आर्या ने जैव उर्वरक व जैव रसायनों के प्रयोग व वरिष्ठ वैज्ञानिक, नानपारा डाॅ. एस.बी. सिंह ने शाकभाजी/मसाला बीजोत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योजना प्रभारी आर.के. वर्मा ने बताया कि जनपद बहराइच की जलवायु लीची फसल के लिए अति उत्तम है तथा प्रति वर्ष लीची में फलत होने से अन्य फलों की अपेक्षा अधिक आय प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त चयनित कलस्टर में केला की फसल को भी चुना गया है। जिसमें पूरे कलस्टर में 65.00 हे. क्षेत्रफल में केला, 65.00 हे. में अमरूद, 26.00 हे. में आम फल क्षेत्र विस्तार व संकर मिर्च 65.00 हे., संकर प्याज 62.00 हे., लहसुन 26.00 हे. तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गाॅव में 10.00 हे. स्प्रिंकलर व 02.00 हे. में रेनगन की स्थापना करायी जायेगी। प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह द्वारा अपने अनुभवांे को साझा किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था ‘आगा खान फाउण्डेशन’ के स्थानीय कार्यकर्ता व ग्राम-किशुनपुर माफी के कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






